Home छत्तीसगढ़ पेड़ से टकराई कार बनी आग का गोला – देखते ही देखते...

पेड़ से टकराई कार बनी आग का गोला – देखते ही देखते राख, इसमें सवार थे 5 लोग

29
0

बालाघाट – बालाघाट जिले के रामपायली थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, इसके बाद उसमें आग लग गई. इस हादसे में एक युवक जिंदा जल गया. वहीं कार में सवार अन्य 4 व्यक्ति भी गभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. घटना शुक्रवार 7 मार्च की तड़के सुबह 3 बजे की है.

सभी छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले

कार से 5 लोग छत्तीसगढ़ के भिलाई से मुरमाड़ी गांव में विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस जा रहे थे. इस दौरान ड्राइवर को नींद का झोंका आने के चलते कार पेड़ से टकरा गई. पुलिस के अनुसार भिलाई दुर्ग से 5 व्यक्ति कार से रामपायली थाने के मुरमाड़ी में विवाह समरोह मे शामिल होने आए थे, जहां से वे विवाह संपन्न होने के बाद भिलाई वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तड़के करीब 3 बजे पुनी गांव के पास उनकी कार नियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे कार में आग लग गई.

ग्रामीणों ने जलती कार से 4 लोगों को निकाला

आग ने इतनी जल्दी विकराल रूप ले लिया कि कार में सवार लोंगो को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. आग का गोला बनी कार से तेज आवाज सुनकर 4 लोगों को किसी प्रकार निकाला गया. लेकिन एक व्यक्ति खमरिया दुर्ग भिलाई निवासी राकेश श्रीवास उम्र 24 वर्ष कार से बाहर नहीं निकाल पाया. उसकी कार में गंभीर रूप से जलने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में कार सवार सत्या, कृष्णा साहू, विक्रम खांडे व श्लोक जोशी को ग्रामीणों ने धू-धू करती कार से किसी तरह बाहर निकाला. ये चारों गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया.