Home छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक का ढाबा संचालक से पैसे लेते वीडियो वायरल

पुलिस आरक्षक का ढाबा संचालक से पैसे लेते वीडियो वायरल

18
0

बलौदाबाजार – बलौदाबाजार भाटापारा जिले में आरक्षक के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आरक्षक ढाबा संचालक से ढाबा में रिश्वत ले रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो के संज्ञान में आते ही एसपी भावना गुप्ता ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो एक महीने पुराना है। तब सिमगा थाने में पदस्थ आरक्षक क्रमांक वीरेंद्र कुमार सिन्हा वर्तमान में रक्षित केंद्र में पदस्थ हैं। उसका सिमगा क्षेत्र के जंक्शन ढाबे में जाकर रुपये लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरक्षक गाली गलौज करते भी सुनाई दे रहा है। साथ ही दो,तीन ढाबा चलाने पर लाइजनिंग की रकम लेने की बात कह रहा है। आरक्षक जब थाने से हट गया तब उसका वीडियो वायरल हुआ।