Home बालाघाट लालबर्रा क्षेत्र में आये दिन बढ रहे गौ तस्करी व गौ हत्या...

लालबर्रा क्षेत्र में आये दिन बढ रहे गौ तस्करी व गौ हत्या के मामले

37
0

टेन्गनीखूर्द के टेगनीटोला में गाय का कटा हुआ कंकाल मिला

मुकेशरंगारे  (विशेष प्रतिनिधि )

लालबर्रा। मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत टेंग्निखुर्द अंतर्गत ग्राम टेंगनीटोला में तालाब के पास जंगल से लगे खेत के पास झाडी में गौ हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जहां घटना स्थल पर गाय का कटा हुआ सिर व अन्य अवशेष मिले हैं। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टेगनीटोला निवासी एक व्यक्ति कई दिनों से गाय काटने का काम कर रहा था जिसे ग्रामीणों के द्वारा समझाईश भी दी गई थी। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने झाडी में गाय का कटा हुआ सिर देखा ,जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को दी गई। सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई। तब तत्काल मौके पर सामाजिक संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व पुलिस पहुंचकर गाय काटने वाले आरोपी को ग्रामीणों की मदद से जंगल से लगे खेत व झाडी में ढूँढा गया किन्तु आरोपी फरार है। ग्रामीणों के द्वारा बताए हुए संदेह के आधार पर सालेभर्री निवासी एक आरोपी एवं लालबर्रा मानपुर अमोली निवासी 4 चिन्हित आरोपियों को पुलिस पकड़कर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने आगे यह भी बताया कि कुछ गौ तस्कर माफियाओ के नाम पहले भी उजागर हो चुके हैं वही अभी इस मामले में भी संलिप्त हैं। जो लालबर्रा नगर व लालबर्रा क्षेत्र के ही हैं। एवं ये गौ तस्कर माफिया पूरे क्षेत्र भर से गाय खरीदी बिक्री कर सालेभर्रीे के जंगल में एकत्रित कर पिकअप व कंटेनर में भरकर दूर अन्य स्थानो पर बेचते हैं।
घटना स्थल गौ हत्या मामले में गौ सेवक विनीत संचेती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कार्यवाह संजय अग्रवाल, उपखंड कार्यवाह प्रकाश चौहान, विहिप-बजरंग दल से जिला मंत्री पंकज बिसेन,जिला सहसंयोजक रोहित मरठे,जिला सेवा प्रमुख प्रकाश राहंगडाले,प्रखंड सहमंत्री श्याम अवधिया,प्रखंड संयोजक राजू बेलवंशी,प्रखंड मीडिया प्रमुख पंकज पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट गौतम सोलंकी, एस डी ओ पी वारासिवनी अरविंद श्रीवास्तव व थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर मय स्टाप के घटना स्थल पर खोजबीन करते हुए मौजूद रहे।