Home बालाघाट वन विभाग के अमले ने जप्त की 46 नग सागौन एवं बीजा...

वन विभाग के अमले ने जप्त की 46 नग सागौन एवं बीजा की चिरान

21
0

सुनील खोब्रागढे (विशेष प्रतिनिधि )

बालाघाट- वन विभाग के अमले ने दिनांक 29 मई 2021 को अमोली ग्राम में छापामार कार्यवाही कर भरत वल्द सालिक राम पन्द्रे के घर सर्च वारंट के तहत तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके घर पर अवैध रूप से रखी गई सागौन एवं बीजा की 46 नग चिरान जप्त की गई। जप्त की गई चिरान का अनुमानित मूल्य 20 से 22 हजार रुपये है। इस पर भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत भरत वल्द सालिक राम पन्द्रे के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
यह कार्यवाही उप वन मण्डल अधिकारी उकवा सा के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी द.लामता श्री सौरभ शरणागत,
परिक्षेत्र सहायक लामता राजेश पाण्डेय, परिक्षेत्र सहायक मगरदर्रा मनोज चौहान, परिक्षेत्र सहायक समनापुर मनीष सिन्हा द्वारा की गई। इस कार्यवाही में गजेंद्र बिसेन, शरीफ खान, देवांशु यादव, रजत बोपचे, राहुल श्रीवास्तव, शोहेल खान, दिशा शिवहरे, रेखा भलावे, हिमांशु डहरवाल, वन रक्षक एवम साजिद खान का सराहनीय योगदान रहा।