Home बालाघाट रामेश्वर कटरे भाजयुमो जिला प्रभारी मनोनीत

रामेश्वर कटरे भाजयुमो जिला प्रभारी मनोनीत

109
0

भाजपा सेवा ही संगठन अभियान का संभालेंगे दायित्व

सुनील खोब्रागढे की रिपोर्ट

बालाघाट (प्रतिनिधि )। कोरोना संक्रमण काल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे सेवा ही संगठन अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेश दिलीप भटेरे की अनुशंसा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार की अनुमति से भाजयुमो जिला अध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज ने विपरीत काल में प्राण प्रण से जुटे हुए युवा समाजसेवी, भाजयुमो जिला महामंत्री रामेश्वर कटरे को जिला प्रभारी मनोनीत किया है। जिन्होंने कोरोना काल में स्वयं और परिवार जन संक्रमित होने के बावजूद भी शारीरिक दूरियां बनाकर जरूरतमंदों की बेपनाह सेवा की। बानगी आमजन को संकट में यथासंभव मदद मिली। रामेश्वर कटरे ने जरूरी सामग्री जनसहयोग से जुटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। फलीभूत, सेवा ही संगठन है का भाव चरितार्थ हुआ। यथार्थ रामेश्वर कटरे इस उपक्युत सेवा के लिए सर्व उपयुक्त योद्धा साबित होंगे। ऐसी जनसेवा से ओतप्रोत कर्मठ, जुझारू मानव सेवक रामेश्वर कटरे भाजपा सेवा ही संगठन अभियान का दायित्व भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से संभालेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि ऐसे ही मंडलों और ग्राम केंद्र स्तर पर भाजयुमो के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को सेवा ही संगठन अभियान की जवाबदेही जल्द ही सौंपी जाएगी। ताकि विपदा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जनता जनार्दन की सेवा में अपना और अधिक अहम योगदान जनहित में दे सके। इन दायित्वों का गत वर्षो से भाजयुमो कार्यकर्ता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा के कुशल मार्गदर्शन, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष वैभव पंवार के आव्हान और भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ता बखूबी निर्वहन करते आ रहे हैं।

वैक्सीन ही अचूक मारक अस्त्र : गजेंद्र भारद्वाज

श्री भारद्वाज ने आगे कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने पूर्व में जिले के कोने-कोने से युवाओं से जिला हॉस्पिटल के साथ अन्य स्थानों में रक्तदान शिविर लगाकर लगभग 550 यूनीट रक्तदान महादान किया। इस समय भी जिले भर में युवाओं से आवाहन कर रक्तदान की मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, फिलहाल हेल्प डेस्क के माध्यम से जगह-जगह वैक्सीनेशन केन्द्रों में जनजागरण कर वैक्सीन ग्राहियों की शिद्दत से मदद कर रहे हैं। सिलसिले में भाजयुमो कार्यकर्ता गांव-गांव, गली-गली जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे। आखिर वैक्सीन ही कोरोना के खिलाफ़ अचूक मारक अस्त्र है। जिसका उपयोग हम सभी को हराकर में मानवता को बचाने के लिए करना होगा। कारवें में भाजयुमो ने जन सहयोग से अनाज, मास्क, दवाई और सेनेटाइजर वितरण कार्य को सेवा ही संगठन भाव से निभाया। वहीं भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज ने कील कोरोना होते तक दो मास्क, दो गज की दूरी, बार-बार हाथ धोना और वैक्सीनेशन जरूरी के महामंत्र को आत्मसात करने की जन-जन से विनम्र गुजारिश की है। यथेष्ठ, कोरोना मुक्त बालाघाट और कोरोना मुक्त भारत का सपना साकार होगा।