Home बालाघाट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 24 दुकानों को किया गया सील

कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 24 दुकानों को किया गया सील

30
0

विशेष संवाददाता दिपेश मोहारे

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में 31 मई 2021 तक के लिए जनता कर्फ्यू लगाया गया है और इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 21 मई को बालाघाट तहसीलदार श्री रामबाबू देवांगन द्वारा बालाघाट नगरीय क्षेत्र की 24 दुकानों को कर्फ्यू का उल्लंघन कर खुली रखने के कारण सील कर दिया गया है।
कर्फ्यू का उल्लंघन करने के कारण बालाघाट शहर में गायखुरी रोड की 06 किराना दुकान, मोतीनगर में 03 दुकानें, कोसमी-सरेखा रोड की 05 दुकाने, केसर प्लाजा में 02 सैलून, धनराज कंपलेक्स की 04 चार दुकान और गुजरी की 04 दुकानों को कर्फ्यू का पालन ना करने के कारण तहसीलदार बालाघाट द्वारा नगर पालिका और राजस्व अमले की उपस्थिति में सील किया गया और दुकान संचालकों को समझाइश दी गई कि वे प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।