Home बालाघाट 05 मई से प्रारंभ होगा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के...

05 मई से प्रारंभ होगा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण

34
0

रिपोर्टर- दीपेश मोहारे

बालाघाट- शासन के निर्देशो के अनुरूप बालाघाट जिले में भी 18 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों का कोविड वैक्सीन टीकाकरण 05 मई से प्रारंभ किया जा रहा है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों से कहा गया है कि वे कोविड वेक्सीन टीकाकरण के लिए Cowin ऐप पर या फिर वेवसाईट www.cowin.gov.in पर जाकर अपना पंजीयन करायें। आरोग्य सेतु ऐप पर भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप ने बताया कि 05 एवं 06 मई को पीजी कालेज बालाघाट में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 100-100 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया जायेगा। 08 एवं 10 मई को पी जी कालेज बालाघाट में 150-150, वारासिवनी में 100-100 एवं लांजी में 100-100 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा। इसी प्रकार 12, 13 एवं 15 मई को पी जी कालेज बालाघाट में 120-120, वारासिवनी में 100-100, लांजी में 100-100, बैहर में 100-100 एवं कटंगी में 100-100 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा।
डॉ उपलप ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों का कोविड वेक्सीन टीकाकरण पूर्व की तरह चलता रहेगा। कोविड वैक्सीन टीकाकरण सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को ही किया जायेगा। रविवार एवं शासकीय अवकाशों में कोविड वेक्सीन टीकाकरण नहीं किया जायेगा। कोविड वेक्सीन टीका लगवाने के लिए आने वाले लोगों से कहा गया है कि वे टीका लगवाने के लिए नियत दिन में ही आयें। कोविड वैक्सीन का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इस टीके का कोई दुष्प्रभाव नहीं है।
समाचार क्रमांक/026/305/2021/पटले