Home बालाघाट विधायक बिसेन ने ऑक्सीजन प्लांट के सिविल कार्य हेतु विधायक निधि से...

विधायक बिसेन ने ऑक्सीजन प्लांट के सिविल कार्य हेतु विधायक निधि से दिए 9.57 लाख

26
0

बालाघाट- कोविड-19 महामारी के दौर में कोरोना संक्रमण होने पर ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे मरीजों को समय सीमा में ऑक्सीजन का लाभ पहुंचाने हेतु जिला चिकित्सालय बालाघाट में पी.एस.ए. आधारित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की जा रही है, जिसके सिविल कार्य हेतु बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक गौरीशंकर बिसेन ने अपने विधानसभा क्षेत्र विकास योजना मद से 9.57 लाख रुपए दिए, जिसका निर्माण कार्य पीआईयू लोक निर्माण विभाग बालाघाट द्वारा किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी ऑक्सीजन की बढ़ती किल्लत को देखते हुए विधायक बिसेन द्वारा विधानसभा क्षेत्र विकास निधि से 100 नग ऑक्सीजन concentrator मशीन एवं जनरेटर हेतु 90 लाख की राशि प्रदान की थी
विधायक बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महामारी के समय कोरोना से ग्रसित मरीज ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे हैं जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है , जिस हेतु जिला चिकित्सालय बालाघाट में पी.एस.ए. आधारित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की जा रही है,जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है,जल्द ही यह ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके पश्चात मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी।
विधायक बिसेन ने जिले के उन सभी सामाजिक लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस महामारी के वक्त मानवता का परिचय देते हुए ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन concentrator मशीन उपलब्ध कराकर उन्हें नया जीवन प्रदान किया। आपने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस भयावाह महामारी के समय जरूरी हो तो ही अपने घरों से निकले, मास्क का उपयोग करें, समय-समय पर सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें,लोगों से दूरी बनाए रखें तभी हम इस महामारी से निजात पा सकेंगे ।