Home बालाघाट निर्धारित दिनों में ही लगाया जायगा कोविड वैक्सीन टीका

निर्धारित दिनों में ही लगाया जायगा कोविड वैक्सीन टीका

75
0

रिपोर्टर- दीपेश मोहारे

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन के निर्देशानुसार कोविड वैक्सीन टीकाकरण का कार्य रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को नहीं होगा इसके अलावा अन्य शासकीय अवकाश में भी कोविड वैक्सीन का टीकाकरण नहीं होगा। 45 वर्ष से आधिक की आयु के लोगों से अपील की गई है कि वे कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए निर्धारित दिनों को ध्यान में रखकर ही टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवाने आएं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप ने बताया कि जिला मुख्यालय बालाघाट में कोविड वेक्सीन टीकाकरण के लिए शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर कालेज बालाघाट में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार वारासिवनी में कृषि उपज मंडी, किरनापुर में शासकीय प्राथमिक शाला, बैहर में टाउन हाल, परसवाड़ा में मिट्टी परीक्षण लैब मंडी भवन, खैरलांजी में पुराना कन्या महाविद्यालय, बिरसा में शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, कटंगी में कम्यूनिटी हाल, लांजी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लामता में सरस्वती शिशु विद्यालय, लालबर्रा में उत्कृष्ट विद्यालय, रामपायली में बस स्टेंड, में कोविड वैक्सीन टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।