Home बालाघाट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली समीक्षा बैठक

28
0


आयुष मंत्री श्री कावरे भी शामिल हुए बैठक में


रिपोर्टर- दीपेश मोहारे

बालाघाट- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 28 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की विस्तार से समीक्षा की। इस वीडियो कांफ्रेस में कलेक्ट्रेट बालाघाट स्थित एनआईसी रूम में मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो” कावरे, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री के पी व्यंकटेश्वर राव, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अनुराग शर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए शामिल हुए।
बैठक में कोरोना नियंत्रण के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के खिलाफ युद्ध में 44 पुलिस के साथी कोरोना से लड़ते हुए दुनिया से चले गए हैं, ऐसे अनेक विभागों के कर्मचारी हैं, जो इस बीमारी के कारण नहीं रहे, उनके परिवार का ध्यान रखने के लिए योजना बनाई जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का प्रसार रुका है, रिकवरी दर बढ़ी है और पॉजिटिव रेट में कमी आई है, यह आप सभी की मेहनत का परिणाम है। कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण को रोका जाये और कड़ाई को यथावत रखा जाये। किसानों की गेहूं का एक-एक दाना बिकने तक गेहूं की खरीदी जारी रहेगी। 2 माह का राशन केंद्र व 3 माह का राशन मध्यप्रदेश शासन नि:शुल्क बांट रही है, ताकि गरीबों को कोई परेशानी न हो। उपार्जन, उद्योग, मनरेगा के कार्य सुरक्षा पूर्वक, कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए चलाए जायें। ऑक्सीजन की आपूर्ति के नये स्रोत कलेक्टर खोजें। अस्पतालों में ऑक्सीजन का ऑडिट किया जाये। पूरे प्रदेश में छोटे-बड़े मिलाकर 58 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। अस्पताल ऑक्सीजन की कमी की सूचना 6 घंटे पहले दें ताकि समय पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा सके।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योग से निरोग अभियान में 5000 प्रशिक्षक होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को योग सिखा रहे हैं। होम आइसोलेशन के मरीजों पर ध्यान उचित ध्यान देते हुए उनसे उनसे दिन में दो बार बात की जाये। किल कोरोना अभियान-2 का क्रियान्वयन तेजी से शुरू किया जा चुका है, संक्रमित ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम कार्यकर्ता सहित पूरा अमला इसमें लगा हुआ है।