Home समाचार NRC-NPR पर अमित शाह ने कहा, ओवैसी का काम है विरोध करना,...

NRC-NPR पर अमित शाह ने कहा, ओवैसी का काम है विरोध करना, यदि हम कहें कि सूर्य पूरब से उदय होता है तो वो कहेंगे नहीं पश्चिम से…

38
0

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (24 दिसंबर) को एनपीआर, एनआरसी और सीएए पर बयान दिया है। उन्होंने कहा NRC NPR और CAA के बीच कोई संबंध नहीं। उन्होंने यह बात समाचार एजेंसी एएनआई के एक साक्षात्कार के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने AIMIM के प्रमुख ओवैसी पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि ओवैसी की बयान पर कोई हैरानी नहीं है। उनका काम विरोध करना है। अगर हम कहें की सूर्य पूरब से उदय होता है तो कहेंगे नहीं पश्चिम से उदय होगा।

इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि इस NRC पर बहस करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। पीएम मोदी सही थे। इस पर अभी तक मंत्रिमंडल या संसद में कोई चर्चा नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि इस पर अभी न ही कैबिनेट में और न ही पार्लियामेंट में कोई चर्चा हुई है। एनपीआर के समय पर सवाल पर उन्होंने कहा, इसे सीएए या एनआरसी से जोड़ना गलत है। हमने 2019 में ही एनपीआर के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। तो ये कहना कि हम इसे इस समय क्यों लाए, इस पर सवाल उठाना क्यों गलत है।