Home खेल IND vs WI : धवन हुए बाहर, रोहित शर्मा के साथ टी20...

IND vs WI : धवन हुए बाहर, रोहित शर्मा के साथ टी20 सीरीज में ओपनिंग कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी…

69
0

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल होकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। धवन के बाहर होने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी की शुरुआत कौन करेगा? भारतीय टीम में तीन नाम सामने आ रहे हैं, जो ओपनिंग कर सकते हैं।

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 6 दिसंबर से हो रही है और सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में, जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा।

केएल राहुल : धवन की गैरमौजूदगी में केएल राहुल सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं, लेकिन हाल के समय में वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ राहुल ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की थी और तीसरे टी20 में 52 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन पहले दो मैचों में सिर्फ 23 रन ही बना पाए थे। केएल राहुल ने अब तक टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के रूप में 14 मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने 41.15 के औसत और 142.67 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और एक शतक भी जमाया है।

संजू सैमसन : धवन के चोटिल होने के बाद संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है और उन्हें ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है। सैमसन आईपीएल के 24 मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 23.29 की औसत और 135.02 की स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है। संजू सैमसन पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं और उन्हें प्लेइंग इलेवन में तभी मौका मिल सकता है जब ऋषभ पंत बाहर रहे या संजू सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलें।

ऋषभ पंत : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब तक टीम में मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के रूप में खेलते नजर आए हैं, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। टीम मैनेजमेंट पंत को ओपनिंग में मौका दे सकता है, जिससे वह पावरप्ले में खुलकर बल्लेबाजी कर सकें। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ओपनिंग कर चुके हैं और चार मैचों में 26 की औसत और 136.84 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं।