Home व्यापार 4 हजार से भी कम का लाएं Hero बाइक या स्कूटर, जानें...

4 हजार से भी कम का लाएं Hero बाइक या स्कूटर, जानें कैसे?

137
0

अगर हीरो की बाइक या स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो अच्छा मौका है। बता दें कि इस वक्त हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर्स पर ‘करोड़ों का त्योहार ऑफर’ चल रहा है। इसमें हीरो टू-व्हीलर पर 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट, 2000 रुपये तक के त्योहारी कैश बेनिफिट मिल रहे हैं। इसके अलावा 10000 रुपये तक के पेटीएम बेनिफिट और 2100 रुपये तक के अतिरिक्त बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं। वहीं अगर कोई हीरो बाइक/स्कूटर को ईएमआई पर खरीदना चाहता है तो ब्याज दर 6.99 फीसदी सालाना रहेगी और डाउन पेमेंट सभी टैक्स मिलाकर 3999 रुपये से शुरू होगा। हीरो मोटोकॉर्प का यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है और 29 सितंबर से शुरू है।जानें खरीदारी से पहले इन टर्म्स एंड कंडीशंस को

जानकारी दें कि ऑफर के तहत एक्सचेंज बेनिफिट या फेस्टिव कैश बेनिफिट चुनिंदा मॉडल पर मिलेंगे और दोनों को एक साथ नहीं लिया जा सकता। यानी हीरो की किसी बाइक/स्कूटर पर या तो एक्सचेंज बेनिफिट या फिर फेस्टिव कैश बेनिफिट का फायदा लिया जा सकता है। 2100 रुपये का एडिशनल बे​निफिट टू-व्हीलर की सर्विस और गुड लाइफ के लिए लागू होगा, हालांकि इसके लिए 399 रुपये का अतिरिक्त पेमेंट करना होगा।

हीरो टू-व्हीलर्स की 5 साल की वारंटी के साथ आते हैं

हीरो मोटोकॉर्प अपनी बाइक्स और स्कूटर्स पर 5 साल की वारंटी देती है। इसके बाइक पोर्टफोलियो में इस वक्त Xpulse 200, Xpulse 200T, Xtreme 200S, Xtreme 200R, Karizma ZMR, Xtreme Sports, Achiever 150, Glamour, Super Splendor IBS, New Super Splendor IBS, Passion, Splendor iSmart+ IBS, HF Deluxe IBS i3S हैं। वहीं स्कूटर पोर्टफोलियो में Destini 125, Duet, Maestro Edge, Maestro Edge 125, Pleasure, Pleasure+ शामिल हैं। वहीं ऑफर के बारे में अधि‍क जानकारी के ल‍िए निकटतम हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप से या फिर टोल फ्री नंबर 18002660018 पर कॉल कर पता किया जा सकता है।

बजाज ऑटो ने पेश किये खास ऑफर्स

वहीं इस बार बजाज ऑटो को भी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए डिस्काउंट और ऑफर्स का सहारा लेना पड़ रहा है। क्योंकि बजाज ने ऐसे ऑफर्स पहले कभी नहीं दिए थे। कंपनी अपनी कुछ बाइक्स पर 2100 रुपये और प्रीमियम बाइक्स पर 6400 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा V15 बाइक की कीमत पहले 63,080 रुपये थी जो अब 2100 रुपये के डिस्काउंट के बाद 61,580 रुपये हो गई है। वहीं पल्सर सीरिज की बाइक्स पर 4600 रुपये से लेकर 6400 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। प्लेटिना पर 1500 रुपये जबकि बजाज CT100 (सेल्फ स्टार्ट) पर 1000 रुपये का फायदा मिल रहा है।

टीवीएस का भी धमाकेदार ऑफर

इस त्योहारी सीजन में टीवीएस मोटर ने अपने वाहनों पर 5 साल की वारंटी का ऑफर पेश किया है, और इसके लिए ग्राहकों को कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने की जरूरत भी नहीं होगी। इसके अलावा डाउन पेमेंट 5999 रुपये, 0 फीसदी प्रोसेसिंग फीस,0 फीसदी डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के साथ 8500 की बचत का मौका दिया जा रहा है। ज्यादा जानकारी के टीवीएस डीलरशिप से संपर्क करें।