Home समाचार छत्तीसगढ़ : बहू को न मिले नौकरी, इसलिए पेश कर दी सलमान...

छत्तीसगढ़ : बहू को न मिले नौकरी, इसलिए पेश कर दी सलमान खान से शादी की फर्जी फोटो

75
0

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक अनोखा मामला आया है. यहां मृत बेटे की नौकरी बहू को न मिल जाए, इसलिए ससुराल वालों ने अपनी बहू के शादी की फर्जी फोटो कोर्ट में पेश कर दी है. इस फोटो में महिला की शादी फिल्म स्टार सलमान खान से होना दिखाया गया था. फोटो पेश कर ससुराल पक्ष ने दावा किया है कि उनकी बहू पहले से ही शादीशुदा है. इस वजह से उसे मृत बेटे की नौकरी और मिलने वाली सुविधाएं नहीं दी जानी चाहिए. कुटुम्ब न्यायालय और हाईकोर्ट में भी ये तस्वीर पेश की गई है. कुटुम्ब न्यायालय ने बहू के पक्ष में फैसला सुनाया. फिर सुसराल वालों ने हाईकोर्ट में अपील की है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी.

दरअसल, ये पूरा मामला जिले के बैकुण्ठपुर में रहने वाले बसंतलाल से जुड़ा हुआ है. बसंतलाल की शादी रानी नामक महिला से हुई थी. रानी के अधिवक्ता अशोक शुक्ला के मुताबिक, एसईसीएल कॉलरी में काम करने वाले बसंतलाल ने साल 2013 में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद बसंतलाल के परिजनों ने रानी को अपनी बहू न मानते हुए घर से बाहर निकाल दिया. बताया जा रहा है कि रानी के ससुराल वाले नहीं चाहते थे कि उसे मृत बेटे की अनुकम्पा नियुक्ति और मृत्यु उपरांत मिलने वाला लाभ मिले. फिर मामला बैकुण्ठपुर के कुटुम्ब न्यायालय पहुंचा.

ससुराल वालों ने पेश की फर्जी फोटो

बैकुण्ठपुर के कुटुम्ब न्यायालय में रानी के ससुराल वालों ने उसे अपनी बहू मानने से साफ इनकार कर दिया. साथ ही उसकी शादी फिल्म एक्टर सलमान खान से होना की बात भी कही. इसके लिए बतौर सबूत रानी और सलमान खान की एक फोटो भी उन्होंने कोर्ट में पेश कर दी.

न्यायालय ने मामले में ससुराल पक्ष को फटकार लगाते हुए रानी के पक्ष फैसला सुनाया है. कुटुम्ब न्यायालय के आदेश के खिलाफ अब ससुराल वालों ने हाईकोर्ट में अपील की है. इस मामले की प्रारंभिक सुनवाई में हाईकोर्ट जस्टिस गौतम भादुड़ी के सिंगल बैंच ने रानी को नोटिस जारी किया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी.