इस धरती पर कई तरह के जानवर पाए जाते हैं जिनमें से सांप एक ऐसा जानवर है जो सभी जगह देखने को मिल जाता हैं, बस बदलाव होता है वातावरण के अनुसार उसके रंग-रूप में। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी हैं जहां सांप का नामोनिशान तक नहीं हैं। जी हाँ, आयरलैंड एक ऐसा देश हैं जहां आपको एक भी सांप (snake) देखने को नहीं मिलेगा। जिसका कारण बेहद ही चौकाने वाला हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
दरअसल, इसके पीछे एक पौराणिक कथा प्रचलित है। कहा जाता है कि आयरलैंड (Ierland) में ईसाई धर्म की सुरक्षा के लिए सेंट पैट्रिक नामक एक संत ने एक साथ पूरे देश के सांपों को घेर लिया और उन्हें इस आइलैंड से निकाल कर समुद्र में फेंक दिया। उन्होंने 40 दिन भूखे पेट रहकर इस काम को पूरा किया था।
हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि आयरलैंड में कभी सांप थे ही नहीं। जीवाश्म अभिलेख विभाग में ऐसा कोई भी रिकॉर्ड दर्ज नहीं है, जिससे यह पता चले कि आयरलैंड में कभी सांप थे। आयरलैंड में सांपों के न होने को लेकर यह कहानी भी प्रचलित है कि यहां पहले सांप पाये तो जाते थे, लेकिन अत्यधिक ठंड के कारण वो विलुप्त हो गए। तब से यही मान लिया गया कि ठंड के कारण ही यहां सांप नहीं पाये जाते हैं।