Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : हसदेव को नियमित चलाने का नहीं दिया लिखित आश्वासन

छत्तीसगढ़ : हसदेव को नियमित चलाने का नहीं दिया लिखित आश्वासन

42
0

हसदेव एक्सप्रेस के नियमित परिचालन को लेकर जनआक्रोश रैली निकाली गई। इस दौरान सभी व्यापारी एवं आमजनों से रेलवे के विरुद्ध 17 सितंबर को प्रस्तावित आंदोलन के लिए समर्थन मांगा गया। आंदोलन टालने बिलासपुर से पहुंचे अफसर आंदोलनकारियों को स्पष्ट रूप से संतुष्ट नहीं कर सके। अधिकारियों ने मौखिक रूप से सिर्फ इतना कहा कि जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के खिलाफ जिलेवासियों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है। सवारी ट्रेन बंद कर मालगाड़ी का परिचालन बढ़ाया जा रहा है, ताकि ज्यादा राजस्व हासिल किया जा सके। संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्रवासियों ने आंदोलन करना शुरू कर दिया है। सोमवार को आंदोलन के दूसरे चरण में जनआक्रोश रैली निकाली गई। संजय नगर रेलवे फाटक से पावर हाउस रोड होते हुए पुराना पवन टाकीज रेलवे क्रॉसिंग तक सदस्यों ने पैदल मार्च किया। व्यापारी तथा आमजनों से मुलाकात कर पंपᆬलेट बांटने के साथ ही रेलवे के खिलाफ प्रस्तावित हड़ताल में शामिल होने समर्थन मांगा। रैली को सभी वर्ग के लोगों ने अपना समर्थन दिया। इस बीच बिलासपुर से डिवीजनल ऑपरेटिंग मैनेजर अंसारी कोरबा पहुंचे और एआरएम अरिजीत सिंह के साथ ही कलेक्टोरेट पहुंच गए। प्रशासन की मध्यस्थता में वार्ता करने का प्रयास किया, पर समिति के सदस्यों ने वार्ता करने से इनकार कर दिया। स्टेशन में समिति से चर्चा करते हुए डीओएम ने कहा कि हसदेव एक्सप्रेस नियमित चलाने लिखित में आश्वासन देने का अधिकार नहीं है। शिवनाथ एक्सप्रेस की वापसी कोरबा तक करने पर उन्होंने कहा कि रैक मांगा गया है, उपलब्ध होने पर ट्रेन कोरबा तक चलेगी। वार्ता असफल होने के बाद आंदोलनकारियों ने कहा कि रेलवे के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

डीआरएम का पुतला फूकेंगे आज

आंदोलन के तीसरे चरण में संघर्ष समिति मंगलवार को डीआरएम का पुतला रेल पटरी के ऊपर पᆬूंकेगी। समिति के सदस्यों ने कहा कि आंदोलन सर्वमंगला मंदिर से स्टेशन के बीच कहीं भी किया जाएगा। इस दौरान रेलवे के खिलाफ रैली भी निकाली जाएगी। जरूरत पड़ने पर मालगाड़ी भी रोकी जा सकती है। आंदोलन में सभी वर्ग के शामिल होंगे।

इन संगठनों से मिल रहा समर्थन

संघर्ष समिति के किए जा रहे आंदोलन के लिए अनेक संगठन की ओर से समर्थन पत्र दिया जा रहा है। इसमें जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स, भाजपा के अशोक चावलानी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, जिला व्यवसाय एवं साप्ताहिक बाजार समिति संघ, शिक्षक पंचायत नगरी निकाय संघ छत्तीसगढ़, पूर्वांचल विकास समिति, कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन, श्रीवास सामाजिक कल्याण समिति, मेमन जमात, व्यापारी संघ कोरबा, राइस मिलर्स एसोसिएशन के गोपाल मोदी, अखिल भारतीय युवा कल्याण समिति, जिला ऑटो संघ, आम आदमी पार्टी, जिला उद्योग संघ व अग्रवाल सभा से अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन, निहारिका व्यापारी संघ, विकास समिति, धर्मसेना, नूरानी मस्जिद, केशरवानी वैश्य समाज कल्याण समिति, सूत सारथी समाज छत्तीसगढ़, धोबी समाज कल्याण समिति, पूज्य सिंधी पंचायत, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, राइस मिलर्स संघ कोरबा क्षेत्र, अणुव्रत समिति, निहारिका कोसाबाड़ी व्यापारी संघ, चरामेती फाउंडेशन, लायंस क्लब बाल्को, इंदिरा विहार विकास समिति, जिला लॉण्ड्री कल्याण समिति शामिल हैं।