Home जानिए आखिर क्यों बनाई जाती हैं सड़क पर पीली और सफेद रंग की...

आखिर क्यों बनाई जाती हैं सड़क पर पीली और सफेद रंग की लाइनें, लाइसेंस रखने वाले लोग भी नहीं जानते होंगे इसका कारण

54
0

सडक हमें देश, दुनिया और गांवों से जोडने का काम करती है । लेकिन क्या आपने सडको में एक बात नोटिस की है कि जब भी हम सडक पर चलते हैं तो उनके बीचों—बीच एक सफेद या पीली लाइन खिंची होती है । मगर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये लाइन क्यों होती है । तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बता दें ।

दरअसल, सड़क पर बनी दो सीधी पीली लाइनों का मतलब होता है कि आप अपनी लेन में ही चलें, लाइन पार कर उस पार नहीं जाएं । अगर आपको सड़क पर पीली लाइन दिखे, लेकिन टुकड़ों में दिखे तो समझ जाए कि आपको टूटी हुई पीली लाइन के ऊपर से गुजरने की अनुमति है, लेकिन सावधानी के साथ । सड़क पर बनी सफेद रंग की लाइनों का मतलब होता है कि आप जिस लेन में चल रहे हैं, उसी में चलिए । सड़क पर बनी टूटी सफेद लाइनों का मतलब होता है कि आप लेन बदल सकते हैं ।

अगर आपको सड़क पर एक सीधी पीली लाइन दिखे तो समझ लीजिए कि आप दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक कर सकते हैं । हालांकि अगल-अलग राज्यों में इसके मतलब अलग-अलग होते हैं ।