Home समाचार फर्जी मार्कशीट बनाकर बन गया शिक्षाकर्मी, शिक्षक सहित जालसाजी में मदद करने...

फर्जी मार्कशीट बनाकर बन गया शिक्षाकर्मी, शिक्षक सहित जालसाजी में मदद करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार.

37
0

शिक्षाकर्मी बनने के लिए फर्जी मार्कशीट बनाकर नौकरी पाने का एक मामला सामने आया है. रेंगाखार के भेलाटोला गांव के प्राथमिक स्कूल का है. जहां पर पदस्थ शिक्षाकर्मी सहित एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शिक्षाकर्मी ने अपनी मार्कशीट में छेड़छाड़ कर शिक्षाकर्मी की नौकरी पाई थी. वहीं, दूसरे युवक ने इस जालसाजी में शिक्षाकर्मी की मदद की ​थी.

जानकारी के अनुसार भेलाटोला गांव के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षाकर्मी के खिलाफ गांव के ही एक युवक ने शिकायत की थी कि उसने फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी हासिल की है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि आरोपी शिक्षाकर्मी दो विषय में फेल था.और उसने मार्कशीट में छेड़छाड़ कर नंबर बढ़ा दिए और नौकरी हासिल कर ली.

इस काम में एक अन्य युवक ने शिक्षाकर्मी का बखूबी साथ दिया था. दोनों ने ही मिलकर मार्कशीट में अंकित नंबर को काटछाट कर नंबर बढ़ा दिए थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.