Home मनोरंजन ये 10 फिल्में विवादों के बाद भी हिट साबित हुई , नंबर...

ये 10 फिल्में विवादों के बाद भी हिट साबित हुई , नंबर 1 इतिहास के पन्नों पर हो गई है अमर…

52
0

10. पद्मावत – पिछले साल आई बॉलीवुड की फिल्म पद्मावत के ऊपर राजस्थान की करणी सेना ने संजय लीला भंसाली पर तथ्यों के साथ छेड़-छाड़ करने का आरोप लगाया था. बावजूद इस विवाद के बाद भी फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टस साबित हुई.

9. राम लीला – साल 2013 में रिलीज हुई रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी की पहली फिल्म राम लीला पर विवाद हुआ था और इसके चलते फिल्म के लीड स्टार्स और निर्देशक संजय लीला भंसाली पर एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई थी.

8. पीके – राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म पीके पर बहुत से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था. बावजूद यह फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इतना ही नहीं पीके बॉलीवुड की पहली 300 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बनी.

7. वाटर – साल 2005 में आई जॉना अब्राहम और लीजा रे स्टारर यह फिल्म विधवा महिलाओं के जीवन से जुड़ी थी. आपको बता दे कि यह फिल्म विवादों के कारण भारत में रिलीज नहीं हो पाई वही यह फिल्म विदेशों में काफी सराही गई थी.

6. ओएमजी – ओह माय गॉड! – परेश रावल और अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका में बनी यह विवादों में रहने के बाद भी सुपर डुपर हिट रही. इस फिल्म पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था.

5. जोधा अकबर – साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म जोधा अकबर पर राजस्थान में राजपूतों ने निर्देशक आशुतोष गोवारिकर पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. हालांकि विवादों के बाद भी यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई.

4. माय नेम इज खान – शाहरुख खान की यह फिल्म इसलिए विवादों में रही. क्यूंकि शाहरुख खान ने 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद यह बयान दिया कि IPL से पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर से बैन हटा लेना चाहिए और इस बयान के बाद शिवसेना ने फिल्म माय नेम इज खान रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी थी.

3. हैदर – शाहिद कपूर के बेस्ट परफॉमेन्स वाली फिल्म हैदर भी विवादों में रही क्यूंकि इस फिल्म में कुछ भारतीय आर्मी को बुरा दिखाया गया था. हालांकि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.

2. बैंडिट क्वीन – फूलन देवी के जीवन पर आधारित यह फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म अपने कथानक के चलते विवादों रही और इतना ही नहीं इस फिल्म का विरोध स्वंय रियल फूलन देवी ने किया था.

1. गदर: एक प्रेम कथा – साल 2001 में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्म गदर: एक प्रेम कथा इतिहास के पन्नों पर अमर हो गई है. बता दे कि यह फिल्म उस समय काफी विवादों में रही फिर यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली इंडियन फिल्म साबित हुई थी.