ऑस्ट्रेलियन एयरलाइन क्वांटास एयरवेज लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि वो बोइंग कंपनी ड्रीमलाइनर्स के साथ अक्टूबर में विश्व की सबसे लंबी उड़ान भरेगी।
फ्लाइट में सवार होंगे 40 यात्रीफ्लाइट में 40 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार होंगे, जिनमें से ज्यादातर कर्मचारी होंगे। उड़ान भरने से पहले इन सभी का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा।
करीब 20 घंटे की होगी उड़ान
क्वांटास एयरवेज की योजना साल 2022 तक सिडनी से न्यूयॉर्क और लंदन तक सीधी उड़ान की शुरुआत करने की है। उड़ान करीब 20 घंटे की होगी। कंपनी अभी इसपर विचार कर रही है कि इस फ्लाइट के लिए बोइंग या एयरबस एसई प्लेन में से किसका इस्तेमाल किया जाए। यात्री 20 घंटे तक फ्लाइट में अपना समय कैसे काटेंगे, इस बात पर भी ध्यान दिया जाएगा।
सीईओ एलेन जोएस ने दिया बयान
इस संदर्भ में ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइंस क्वांटास के सीईओ एलेन जोएस ने बताया कि फ्लाइट के लिए बोइंग 777-8X या एयरबस अल्ट्रा रेंज A350-900ULR और -1000ULR में से किसी एक को चुना जाएगा।
पर्यटकों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद
क्वांटास इस योजना के तहत वो बहुत लंबी दूरी की उड़ानों को अपने बेड़े का हिस्सा बनाना चाहता है। इस नॉन स्टॉप उड़ान के कारण पर्यटकों की संख्या में खासी वृद्धि की उम्मीद कर रही है।