अभिनेत्री सोनम कपूर को हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार असहज कर देने वाले कमेंट का सामना करना पड़ रहा है। सोनम ने 15 अगस्त को बीबीसी को दिए इस इंटरव्यू में जम्मू कश्मीर के हालात और अपने बुजुर्गों के पाकिस्तान से होने को लेकर बात की थी। इसके बाद से उनको ट्रोल करने की कोशिशे हो रही हैं। इससे परेशान सोनम ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया है।सोनम ने किया ट्वीट
सोमवार सुबह सोनम कपूर ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने बेवजह उन पर कमेंट ना करने को कहा है। सोनम ने ट्वीट में लिखा है, अब प्लीज आप सब शांत हो जाएं और अपनी जिंदगी जीएं। किसी की बात पर ट्वीट करने से उसे ट्रोल करने, उसे गलत तरह से पेश करने पर उस आदमी पर कोई फर्क नहीं पड़ता जिसने बयान दिया है। इससे आपको ही फर्क पड़ेगा आप खुद देखिए आप कौन हैं और अपना काम कीजिए।
सोनम ने जम्मू कश्मीर पर नहीं दी प्रतिक्रिया
सोनम ने जम्मू कश्मीर पर नहीं दी थी प्रतिक्रिया
सोनम ने इंटरव्यू के दौरान जम्मू कश्मीर पर कोई जवाब नहीं दिया था। उन्होंने कहा था, जो कुछ भी हो रहा है मैं उससे अभी पूरी तरह से अवगत नहीं हूं क्योंकि मीडिया में कई तरह की बातें हो रही है। इसलिए मुझे लगता है कि जब मेरे पास पूरी जानकारी होगी,तभी मैं अपनी राय दे सकती हूं। कपूर ने कहा, इस समय की स्थिति को देखना मेरे लिए दिल दुखाने वाला है। मुझे लगता है इस समय मुझे शांत रहना चाहिए और इस समय को बीतते देने चाहिए।
मैं आधी सिंधी आधी पेशावरी: सोनम
सोनम कपूर ने इस दौरान कहा, पाकिस्तान में मेरे बहुत से दोस्त और चाहने वाले हैं। लोग मुझसे प्यार करते हैं। मैं आधी सिंधी और आधी पेशावरी हूं। सोनम ने कहा, एक आर्टिस्ट होने के तौर पर आप चाहते हैं कि आपका काम हर जगह दिखाया जाए। नीरजा फिल्म पाकिस्तान में नहीं दिखाई गई थी जबकि वो एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी। मेरे लिए ये दिल तोड़ने वाला था कि फिल्म पाकिस्तान में नहीं दिखाई गई। क्योंकि मेरे पाकिस्तान में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं।
इस इंटरव्यू के बाद से सोनम को सोशल मीडिया पर कई लोग पाकिस्तान से प्रेम करने वाली तो कुछ लोग कश्मीर को लेकर पाकिस्तान जैसी जुबान बोलने वाली लिख रहे हैं। उनके लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल हुआ, जिस पर उन्होंने जवाब दिया है।