Home धर्म - ज्योतिष भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू, जानिए क्या हैं इसका...

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू, जानिए क्या हैं इसका इतिहास

88
0

आपको बता दें, कि आज से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू होने वाली हैं ऐसे में यात्रा से जुड़े सभी इंतजात पूरे कर लिए गए हैं वही साथ ही साथ रथ यात्रा के लिए सुरक्षा से जुड़े कड़े इंतजाम भी किए गए हैं वही हिंदू धर्म के लिए यह रथ यात्रा धार्मि रूप से बहुत ही खास और महत्वपूर्ण हैं जगन्नाथ मंदिर भगवान विष्णु के 8वें अवतार श्रीकृष्ण को समर्पित हैं। भगवान जगन्नाथ जी की मुख्य लीला भूमि उड़ीसा की पुरी हैं

जिसको पुरुषोत्तम पुरी के नाम से भी जाना जाता हैं, वही उड़ीसा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभदा की काष्ठ की अर्धनि​र्मित मूर्तियां भी स्थापित हैं जिनका निर्माण राजा इन्द्रद्युम्न ने कराया था। वही भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को जगन्नाथपुरी में आरंभ होती हैं रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ वर्ष में एक बार जनसामान्य के बीच जाते हैं, इसलिए इसका इतना अधिक महत्व होता हैं।

बता दें, कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को जगन्नाथपुरी में आरंभ होती है और दशमी तिथि को समाप्त हो जाती हैं रथयात्रा में सबसे आगे ताल ध्वज पर श्री बलराम, उसके पीछे पद्म ध्वज रथ पर माता सुभद्रा व सुदर्शन चक्र और अंत में गरुण ध्वज पर श्री जगन्नाथ जी सबसे पीछे चलते हैं।

वही इसी समय में उनकी पूजा अर्चना करना और प्रार्थना करना विशेष फलदायी माना जाता हैं, इस बार भगवान की रथयात्रा 04 जुलाई यानी की आज से आरम्भ होगी। वही इसी समय में भगवान की रथ यात्रा में शामिल हो, साथ ही साथ भगवान जगन्नाथ की उपासना भी अवश्य ही करें।