Home साहित्य इन बीमारी में कतई न करें नींबू पानी का सेवन

इन बीमारी में कतई न करें नींबू पानी का सेवन

182
0

आज हम आपको बताएंगे निम्बू पानी का सेवन कब नहीं करना चाहिए।

*किडनी और लीवर की बिमारी में नींबू पानी कतई नहीं पीना चाहिए। क्यूंकि निम्बू पानी में ऑक्सलेट पाए जाते हैं जो क्रिस्टल के रूप में शरीर में जमा हो जाते हैं जिससे पथरी होने का गंभीर खतरा रहता है।

*एसिडिटी की समस्या में निम्बू पानी कभी नहीं पीना चाहिए क्यूंकि नींबू में सिट्रिक एसिड होता है जो शरीर में जाकर गैस भी बनाता है।

*अगर आपको कफ की समस्या है तो निम्बू पानी ना पीएं क्यूंकि निम्बू पानी पीने से कफ की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है।

*अगर आपक पेट में कोई भी गंभीर समस्या है तो नीबू पानी नहीं पीना चाहिए। क्यूंकि निम्बू पानी में मौजूद एसिड पेट में अल्सर की समस्या भी पैदा कर सकता है।