Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : 5 जुलाई से शुरू होगी माशिमं की पूरक परीक्षाएं, ये...

छत्तीसगढ़ : 5 जुलाई से शुरू होगी माशिमं की पूरक परीक्षाएं, ये है क्लास 10वीं-12वीं का टाइम टेबल

127
0

छत्तीसगढ़ माध्यमिक मंडल (माशिमं) ने पूरक परीक्षा 2019 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. 10वीं और 12वीं क्लास के सप्लिमेंट्र परीक्षा का टाइम टेबल माशिमं ने जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कक्षा दसवीं की परीक्षा 5 से 15 जुलाई तक चलेगी. वहीं बारहवीं की परीक्षा 5 से 18 जुलाई तक होगी. इसके साथ बारहवीं वोकेशनल बोर्ड की परीक्षा 5 से 15 जुलाई तक होगी. डिप्लोमा इन एज्यूकेशन प्रथव और द्वितीय वर्ष की प्रमुख परीक्षा 5 से 18 जुलाई तथा डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एज्यूकेशन की परीक्षा 5 से 22 जुलाई तक होगी. ये सभी परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक संचालित होगी. बताया जा रहा है कि इस परीक्षाओं के लिए आवेदन 27 मई से 10 जून तक किया जा सकता है. देरी से फॉर्म फरने पर 550 रुपए विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा होंगे. 11 से 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इन तारीखों के बाद माशिमं आवेदन स्वीकार नहीं करेगा.

जानकारी के मुताबिक इस बार दसवीं में 31 हजार 382 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है. कुल 152 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये है. बारहवीं के 30 हजार 387 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है. कुल 134 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये है. 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल या पूरक आए छात्र-छात्राओं के लिए पूरक-अवसर परीक्षा में फिर मौका मिलेगा. बताया जा रहा है कि परीक्षा में फेल हुए बच्चे जून में क्रेडिट योजना के तहत दोबारा परीक्षा दे सकते हैं.अब दो से अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.

10वीं का टाइम टेबल

5 जुलाई – प्रथम भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू

6 जुलाई – सामाजिक विज्ञान

8 जुलाई – द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी

9 जुलाई – गणित

10 जुलाई – तृतीय भाषा संस्कृत, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलगू

11 जुलाई – व्यावसायिक पाठ्यक्रम

12 जुलाई – विज्ञान

13 जुलाई – द्वितीय भाषा व तृतीय भाषा के तौर पर हिन्दी

15 जुलाई – दिव्यांगों के लिए संगीत, ड्राइंग और पेंटिंग

12वीं का टाइम टेबल

5 जुलाई – गणित व नवीन पाठ्यक्रम गणित

6 जुलाई – प्रथम भाषा विशिष्ट हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू

8 जुलाई – भूगोल

9 जुलाई – भारतीय संगीत, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, डांसिंग, स्टेनो टायपिंग

10 जुलाई – पर्यावरण (सिर्फ क्रेडिट योजना वालों के लिए)

11 जुलाई – इतिहास, भौतिकी, एलीमेंट्स ऑफ कामर्स एंड मैनेजमेंट

12 जुलाई – कम्प्यूटर एप्लीकेशन

13 जुलाई – अर्थशास्त्र, जीवविज्ञान, एप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कामार्शियल ज्योग्राफी, नवीन पाठ्यक्रम में जीवविज्ञान व अर्थशास्त्र

15 जुलाई – द्वितीय भाषा में सामान्य हिंदी , अंग्रेजी व अन्य

16 जुलाई – राजनीति विज्ञान, रसायन , बुक कीपिंग अन्य

17 जुलाई – संस्कृत

18 जुलाई – वाणिज्यिक गणित