छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मेंसंभाग आयुक्त जीआर चुरेंद्र ने तहसील दफ्तर में दबिश देकर छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान आयुक्त जीआर चुरेंद्र अपने तमाम पूरे दल-बल के साथ तहसील ऑफिस पहुंचे और इस कार्रवाई को अंजाम दिया. अभी भी वे अपनी टीम के साथ तहसील दफ्तर में ही मौजूद हैं.
दरअसल, काफी समय से लोगों से ये शिकायत मिल रही थी कि तहसील दफ्तर में बी-1 और खसरा समेत तमाम चीजों को लेकर भारी लेटलतीफी हो रही है. इसकी सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसमें कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद संभाग आयुक्त अपनी पूरी टीम के साथ तहसील दफ्तर पहुंच गए. छापामार कार्रवाई अभी भी जारी है.