आम फलों का राजा होता है. तभी तो हम सभी उसके दीवाने हैं, लेकिन शायद ही कोई जानता हो कि दुनिया में सबसे ज्यादा आम की पैदावार कहां होती है. इसीलिए आज हम आपको उन 9 बड़े देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सबसे ज्यादा आम का उत्पादन होता है. आइए जानते हैं कि आम की पैदावार के मामले में नंबर वन पर कौन सा देश आता है-
(9) बांग्लादेश- बांग्लादेश को आम का उत्पादन करने वाले अहम देशों में नौवें पायदान पर गिना जाता है. बांग्लादेश हर साल साढ़े 11.5 लाख टन से ज्यादा आम पैदा करता है.
(8) मिस्र-अफ्रीकी महाद्वीप में मिस्र आम का उत्पादन करने वाला सबसे अहम देश है. वहां हर साल 12.5 लाख टन आम पैदा होते हैं.
(7) ब्राजील- यहां हर साल 14.5 लाख टन से ज्यादा आम पैदा होता है. अमेरिका और यूरोप के कई देशों में ब्राजील से आम मंगाए जाते हैं.
(6) पाकिस्तान-आम की पैदावार के मामले में दुनिया भर में पाकिस्तान का छठा नंबर है. वहां हर साल 15 लाख टन आम होता है, जिसमें कई तरह के आम होते हैं.
(5) इंडोनेशिया- दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश इंडोनेशिया भी अग्रणी आम उत्पादक देशों में शामिल हैं. वहां हर साल 21 लाख टन आम होते हैं.
(4) मेक्सिको- मध्य अमेरिकी देश मेक्सिको में हर साल लगभग 22 लाख टन आम पैदा होता है. कई देशों में वह आम निर्यात करता है.
(3) थाईलैंड- आम के बड़े उत्पादकों में दक्षिण-पूर्व एशियाई देश थाईलैंड का नंबर तीसरा है और वहां सालाना 34 लाख टन आम होता है.
(2) चीन- दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश चीन आमों के उत्पादन में दूसरे पायदान पर है. चीन हर साल 47 लाख टन आम पैदा करता है.
(1) भारत-आम के उत्पादन के मामले में भारत दुनिया का सरताज है. हर साल 1.87 करोड़ लाख टन आम की पैदावार होती है. भारत दुनिया का 41 फीसदी आम का उत्पादन करता है. वहीं, 50 देशों को 5276.1 करोड़ टन आम एक्सपोर्ट करता है.