Home समाचार 31 मई तक बैंक खाते में रखें 342 रुपये, नहीं तो 4...

31 मई तक बैंक खाते में रखें 342 रुपये, नहीं तो 4 लाख का होगा नुकसान

28
0

अगर आपने केंद्र सरकार की दो योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) को लिया हुआ है तो आपको अपने बैंक खाते में बतौर किश्त 342 रुपये रखने होंगे. अगर 31 मई तक यह बैलेंस आपके खाते में नहीं रहा तो इंश्योरेंस रद्द हो जाएगा. बता दें कि PMJJBY और PMSBY के तहत आपको इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है.

4 लाख रुपये का मिलता है इंश्योरेंस
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत कुल 4 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलता है. PMJJBY में 55 साल तक की उम्र तक लाइफ कवर मिलता है. किसी भी कारणवश बीमा कराने वाले की मौत होने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये का कवर मिलता है. यह योजना हर साल रिन्‍यू होती है. इसका वार्षि‍क प्रीमि‍यम 330 रुपये है. 18 से 50 साल तक की उम्र का व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

वहीं PMSBY के तहत बीमा लेने वाले की एक्‍सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मि‍लता है. स्‍थायी रूप से आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है. 18 से 70 साल तक की उम्र के भारतीय इसका लाभ ले सकते हैं. इसका वार्षिक प्रीमियम 12 रुपये है.

मई में जाता है वार्षिक प्रीमियम
PMJJBY और PMSBY का वार्षिक प्रीमियम मई महीने के अंत में जाता है. PMJJBY का वार्षिक प्रीमियम 330 रुपए है. जबकि PMSBY का प्रीमियम 12 रुपए है. कुल मिलाकर दोनों इंश्योरेंस का प्रीमियम 342 रुपए है. अगर मई के अंत तक यह बैलेंस आपके खाते में नहीं रहा तो इंश्योरेंस रद्द हो जाएगा. 

क्या है योजना की शर्तें
>> अकाउंट बैलेंस मेनटेन नहीं होने पर इंश्योरेंस रद्द हो जाएगा.
>> बैंक अकाउंट बंद होने की स्थिति में इंश्योरेंस रद्द हो जाएगा.
>> एक बैंक अकाउंट ही इस योजना से जोड़ा जा सकता है.
>> प्रीमियम जमा नहीं करने पर दोबारा रिन्यू नहीं होगा.