Home समाचार हम PM मोदी की तरह 15 लाख देने का झूठ नहीं बोलेंगे:...

हम PM मोदी की तरह 15 लाख देने का झूठ नहीं बोलेंगे: राहुल गांधी

55
0

बिहार के समस्तीपुर में महागठबंधन की चुनावी रैली में पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।

फ्लाइट के इंजन में आई तकनीकी खराबी के कारण आधे रास्ते से वापस दिल्ली लौटे और फिर बिहार पहुंचे राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने आपको बहुत लूटा है।

उन्होंने कहा कि मोदीजी ने देश के लोगों का पांच लाख 55 हजार करोड़ रुपए लेकर अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे 15 लोगों को दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने बिहार के लिए स्पेशल पैकेज देने का वादा किया, लेकिन कुछ नहीं सब झूठा है, नरेंद्र मोदी ने लूटा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले नारा था अच्छे दिन आएंगे, अब नारा है- चौकीदार………। उन्होंने भीड़ से भी नारे लगवाए।

कहा कि पीएम मोदी रोजगार और किसानों पर बात नहीं करते। हम किसानों के लिए अलग बजट बनाएंगे।

न्याय योजना पर बात करते हुए कहा कि हम पीएम मोदी की तरह 15 लाख देने का झूठ नहीं बोलेंगे, बल्कि हम हर गरीब परिवार को हम सालाना 72 हजार रुपये देंगे। कहा कि कांग्रेस की सरकार 10 लाख युवाओं को रोजगार देगी।