Home समाचार चुनाव 2019: शत्रुघ्न सिन्हा बोले, ‘यूं ही कोई बेवफा नहीं होता’

चुनाव 2019: शत्रुघ्न सिन्हा बोले, ‘यूं ही कोई बेवफा नहीं होता’

51
0

लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के हर अपडेट:

शत्रुघ्न सिन्हा बोले, जिन्ना-गांधी की पार्टी है कांग्रेस

शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का कारण बताते हुए मोहम्मद अली जिन्ना का भी जिक्र कर दिया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस महात्मा गांधी से लेकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मोहम्मद अली जिन्ना, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे लोगों की पार्टी है. जिनका देश के विकास और तरक्की में बड़ा योगदान है.’ उन्होंने आगे कहा कि- ‘कुछ तो मजबूरियां रहीं होंगी नहीं तो यूं ही कोई बेवफा नहीं होता.’

यूपी में पीएम मोदी की तीन रैलियां

पीएम मोदी आज यूपी में तन रैलियां करेंगे. पीएम आज कन्नौज में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी की दूसरी रैली हरदोई में है. हरदोई के बाद पीएम मोदी सीतापुर में होंगे.

गुरदासपुर से सनी देओल करेंगे नामांकन

एक्टिंग से पॉलिटिक्स में आए सनी देओल आज गुरदासपुर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सनी देओल ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की है. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें गुरदासपुर से अपना उम्मीदवार बनाया.