भोपाल सीट पर दिग्विजय सिंह को जिताने के लिए एकजुट कांग्रेस के जवाब में बीजेपी बिखरी दिख रही है. बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर का प्रचार अभियान ठंडा पड़ा हुआ है. यही वजह है कि अब उनके पक्ष में माहौल बनाने के लिए खुद शिवराज सिंह चौहान ने कमान संभाल ली है.शिवराज ने भोपाल सीट के सभी विधायक, सांसद और पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. इसमें प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव कैंपेन पर चर्चा होगी. प्रज्ञा सिंह ठाकुर मंगलवार को नामांकन दाखिल करने वाली हैं.
दिग्विजय सिंह के समर्थन में मोर्चा संभालेंगे ये नेता
सीहोर- मंत्री जयवर्धन सिंह, सुरेंद्र सिंह ठाकुर
बैरसिया- पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह,जोधाराम गुर्जर
भोपाल उत्तर- मंत्री आरिफ अकील
नरेला- कैलाश मिश्रा, सुनील सूद, महेंद्र सिंह चौहान
भोपाल दक्षिण- मंत्री पीसी शर्मा
गोविंदपुरा- राजकुमार, विभा पटेल
प्रज्ञा सिंह ठाकुर के पक्ष में प्रचार करने वाले चेहरे
सीहोर- विधायक सुदेश राय
हुजूर- विधायक रामेश्वर शर्मा
भोपाल उत्तर-आलोक शर्मा
नरेला- विधायक विश्वास सारंग
भोपाल मध्य-सुरेंद्र नाथ सिंह
दक्षिण- उमाशंकर गुप्ता
बैरसिया- विधायक विष्णु खत्री
और अब खुद शिवराज सिंह चौहान मोर्चा संभाल रहे है,
शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में बीजेपी दफ़्तर में पार्टी विधायकों-सांसदों सहित नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी है. इसमें प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव कैंपेन की रणनीति तय होगी. लेकिन उससे पहले मंगलवार को वो नामांकन दाखिल करने वाली हैं. इसलिए नामांकन के दौरान पार्टी क्या स्ट्रेटजी अपनाएगी इस पर विचार किया जाएगा.