वर्तमान एवं भविष्य के लिए जल की उपलब्धता बनाए रखना आज के समय में सभी के लिए चिन्ता का विषय बन गया है। भू-जल के अंधाधुंध दोहन के कारण कई स्थानों में प्राकृतिक भू-गर्भ के असंतुलित होने का भी खतरा मंडरा रहा है।
जल संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना आज के समय की मांग है। वर्षा जल संरक्षण के लिए बारिश के पानी को ट्यूब वेल, हैंडपंप, कुआं, सोकपिट एवं अन्य माध्यमों के द्वारा जमीन के अन्दर पहुंचाकर हम भू-जल स्तर को काफी हद तक बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। इस तरह हम अच्छे काम की शुरुआत अपने ही घर से कर सकते हैं। इसी क्रम में वॉटर हार्वेस्िटग आज की अत्यंत आवश्यता है।
भिलाई इस्पात संयंत्र पिछले कई वर्षों से जल संरक्षण के इस राष्ट्रीय कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रेन वॉटर हार्वेस्िटग के संबंध में आवश्यक निःशुल्क तकनीकी परामर्श उपलब्ध करा रहा है। इस संबंध में संयंत्र टाउनशिप के नगर अभियांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) डॉ. आरपी देवांगन से संपर्क किया जा सकता है। डॉ. देवांगन विषय से संबंधित सिस्टम के बारे में आवश्यक तकनीकी जानकारी निःशुल्क उपलब्ध कराएंगे।