Home समाचार राहुल गांधी की नागरिकता पर 4 प्रत्याशियों ने की आपत्ति, अंतिम फैसला...

राहुल गांधी की नागरिकता पर 4 प्रत्याशियों ने की आपत्ति, अंतिम फैसला कल

50
0

नागरिकता के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को नामांकन पत्र की जांच के दौरान चार प्रत्याशियों ने उनकी नागरिकता, डिग्री समेत कुछ अन्य तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाते हुए नामांकन पत्र खारिज करने की मांग की।

सुबूत के तौर पर एक कंपनी के दस्तावेज सौंपे गए हैं। राहुल के अधिवक्ता की ओर से आरोपों के जवाब के लिए दो दिन का मौका मांगने पर आरओ ने 22 अप्रैल की तिथि तय की है। उधर, भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल और कांग्रेस से जवाब मांगा है।

शुक्रवार को ही इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को राहुल की नागरिकता के मामले पर जल्द फैसला लेने को कहा था। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान बहुजन मुक्ति पार्टी के अफजाल वारिस व निर्दलीय ध्रुवलाल, सुरेश कुमार शुक्ल व सुरेश चंद्र यादव ने रिटर्निंग ऑफिसर के सामने आपत्ति दर्ज कराते हुए उनका नामांकन रद्द करने की मांग उठाई है।