कोलकाता की रहने वाली राखी दत्ता (19 वर्ष) के पिता के लिवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें लिवर प्रर्त्यपण कराने के लिए कहा। यह पल राखी और उसके परिवार के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं था।
डॉक्टरों के परामर्श पर राखी ने अपने भविष्य की परवाह किए बिना पिता को अपने लिवर का 65 प्रतिशत हिस्सा दान कर दिया। राखी के इस कदम से उसके पिता की जिंदगी बच गई। आज लोग राखी के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इससे उन लोगों की मानसिकता बदल सकती है जो बेटियों को बोझ समझते हैं।
राखी के इस कदम की सराहना करते हुए मशहूर कारोबारी हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल से राखी और उसके पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिवर दान करने वाली प्रेरणादायक घटना का जिक्र किया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स राखी के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि एक बेटी का अपने पिता के लिए प्यार हमेशा ही खास होता है। वहीं कुछ लोग ट्विटर पर एक बेटी के पिता के प्रति प्यार को सलाम कर रहे हैं।
कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि बेटियां हमेशा बेटों से ज्यादा मददगार होती है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘बेटी ही तो है इस जग की महान देवी हैं।’ हर्ष गोयनका की तरफ से किए गए ट्वीट को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा अब तक इसे साढ़े सात हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया जा चुका है और करीब 1 हजार लोगों ने इस पर कमेंट किया है।