लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं. मगर पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ और मायावती पर चुनाव आयोग ने अपना डंडा चलाया था. अब उसी तर्ज पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पीएम नरेन्द्र मोदी के साहू मतदाताओं को लेकर दिये बयान पर कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग के पास जाने की तैयारी में है.
चुनाव आयोग ने पिछले दिनों यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को 72 घंटे और मायावती को 48 घंटे के लिए रैली और रोड शो करने पर बैन लगाया था. उसी तर्ज पर पीएम मोदी की भाटापारा में चुनावी रैली में दिये साहू समाज को साधने के प्रयास को लेकर अजीत जोगी की पार्टी ने आपत्ति दर्ज कराई है. अजीत जोगी की पार्टी के प्रवक्ता संजीव अग्रवाल का कहना है कि चुनाव आयोग को पीएम मोदी के बयान पर कार्रवाई करनी चाहिए. पीएम के बयान की शिकायत हम करेंगे.
संजीव अग्रवाल का कहना है कि जब बड़े-बड़े नेताओ की रैलियों को चुनाव आयोग बैन कर सकता हैं तो पीएम मोदी पर बैन क्यों नहीं लगा सकता हैं. दूसरी ओर साहू समाज के प्रतिनिधि मुरारी साहू का कहना है कि पूरे देश में 14 करोड़ तेली समाज के लोग हैं. कांग्रेस के कहने के हिसाब से हम सभी चोर हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. बहरहाल साहू समाज को लेकर मचे घमासान के बीच अब इस मामले को लेकर जोगी कांग्रेस चुनाव आयोग से शिकायत करने के मूड में आ गई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि यह मामला चुनावी समय में और कितना उछलता है.