कंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लाल कृष्ण आडवाणी के ब्लॉग का समर्थन करते हुए कहा कि हम अलग-अलग राय रखने वालों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि यह सही मायने में लोकतंत्र की सच्ची आत्मा है। बता दें कि हाल ही में भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी एक ब्लॉग लिखकर इसी तरह की बात कही थी, आडवाणी के ही विचार को आगे बढ़ाते हुए गडकरी ने कहा कि लोगों की राय का सम्मान करना चाहिए। बता दें कि आडवाणी ने अपने ब्लॉग में कहा था कि भाजपा जबसे अस्तित्व में आई है उसने कभी भी उन लोगों को दुश्मन नहीं माना जो हमारे विरोधी रहे हैं।
आडवाणी ने दिया था संदेश
बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि जो लोग राजनीतिक तौर पर हमारे विरोधी हैं हमने उन्हें कभी भी अपना दुश्मन नहीं माना, हमने उन्हें सिर्फ अपना सलाहकार माना है। हमने राष्ट्रवाद को को कभी भी इस तौर पर आगे नहीं बढ़ाया कि जो लोग लोकतंत्र में हमारे विरोधी हैं वह राष्ट्रद्रोही हैं। आडवाणी के ही मत का समर्थन करते हुए गडकरी ने कहा कि जो लोग हमारे साथ नहीं हैं हम उन्हें देशद्रोही नहीं कहते हैं। यह उनकी अभिव्यक्ति की आजादी है, हमे इससे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि लोकतंत्र में अलग-अलग राय होना लाजमी है।
पार्टी अध्यक्ष पर खड़ा किया था सवाल
यह पहला मौका नहीं है जब नितिन गडकरी ने अपने बयान से मीडिया की सुर्खियां हासिल की है। इससे पहले पिछले वर्ष नितिन गडकरी ने कहा था कि अगर मैं पार्टी का अध्यक्ष होता और मेरे सांसद, विधायक अच्छा काम नहीं कर रहे होते तो इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। मैंने आखिर उन्हें बेहतर बनाने के लिए क्या किया। हालांकि गडकरी ने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरह से पेश किया।
इस बार मुश्किल है चुनौती
बता दें कि नितिन गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं, पिछले चुनाव में नितिन गडकरी ने यहां कांग्रेस के उम्मीदवार को चुनाव में हराया था। हालांकि पिछली बार मोदी लहर थी, लिहाजा गडकरी को चुनाव जीतने में खास दिक्कत नहीं हुई लेकिन इस बार उनके लिए मुश्किल चुनौती है। कांग्रेस के उम्मीदवार नाना पटोले नितिन गडरी को चुनौती देंगे।
फिर से मोदी बनेंगे पीएम
गडकरी ने कहा कि पिछली बार लोगों ने मतदान कांग्रेस की यूपीए सरकार के खिलाफ दिया था। लेकिन इस बार मेरे संसदीय क्षेत्र के लोग मेरे विकास के काम पर वोट दे रहे हैं। अपनी पार्टी के बारे में गडकरी ने कहा कि मीडिया के कुछ हिस्सों में हिंदुत्व को लेकर गलत बयानों को दिखाया गया। लेकिन हम सांप्रदायिक नहीं है, हम राष्ट्रीय पार्टी हैं। हमारे लिए देश के भीतर और देश की सीमा की सुरक्षा काफी अहम है। गडकरी ने कहा कि हम फिर से पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे और नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।