भोपाल। मध्यप्रदेश में आयकर विभाग की कार्यवाही मंगलवार को भी जारी रही। इसमें अश्विन शर्मा और प्रतीक जोशी के घर पर छापेमारी में भारी मात्रा नकदी और वन्यजीवों की खालें मिली है। अश्विन शर्मा के घर से मिली ट्रॉफी में टाइगर, चीता, हिरण, चीतल की खाल मिली हैं। ये सभी जानवर संरक्षित वन्य प्राणियों में आते हैं। खबर मिलते ही वन विभाग एक्शन में आ गया। वह मौके पर पहुंच गया है और इस बात की जांच कर रहा है कि आखिर इतने सारे जानवरों की खालें अश्विन शर्मा के घर कैसे आईं। इसके अलावा तीन अवैध हथियार भी मिले हैं। भोपाल में अश्विन शर्मा और उसके रिश्तेदार प्रतीक जोशी के घर 1.46 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई। इससे पहले 9 करोड़ रुपये कैश प्रतीक जोशी के घर से बरामद हो चुके हैं। इनके यहां से दो दिन में कुल 10.46 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के करीबी अश्विन शर्मा के पास प्लेटिनम प्लाजा में कई फ्लैट और आठ लग्जरी गाड़ियां मिली हैं।