Home समाचार दिल्ली में एक बिल्डिंग में लगी आग, दो बच्चों की मौत

दिल्ली में एक बिल्डिंग में लगी आग, दो बच्चों की मौत

88
0

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा हो गय। यहां शाहीनबाग इलाके में एक बिल्डिंग में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग अबुल फज़ल एन्क्लेव में आग लगी। इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर आग लगी थी, जो बाद में फैलकर दूसरे और तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई। बच्चों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई। मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। इससे पहले भी दिल्ली में इस तरह की आग लगने की घटना समाने आ चुकी है।