इंफाल में छात्रों के साथ बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘पीएम मोदी की यूनिवर्सिटी डिग्री हमें आज तक देखने को नहीं मिली. किसी को पक्के तौर पर यह नहीं पता कि प्रधानमंत्री यूनिवर्सिटी गए या नहीं. पीएम मोदी की डिग्री को लेकर दिल्ली में एक आईटीआई फाइल गई थी, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आरबीआई को भरोसे में लिए बिना नोटबंदी की. वह ऐसे ही फैसले ले लेते हैं, उसे प्राइम मिनिस्टर ऑफिस कहने की बजाय पब्लिसिटी मिनिस्टर ऑफिस कहा जाना चाहिए. उनकी केवल इसी में रुचि है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन से जुड़ा एक नया वीडियो जारी किया है. पीएम मोदी ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि चौकीदार शब्द आज देशभक्ति का पर्याय बन गया है. इससे पहले पीएम मोदी ने ब्लॉग लिखकर कांग्रेस पर निशाना साधा.
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि हमारे लिए फिलहाल मेरी एक सीट पर जीत से अधिक गठबंधन को ज्यादा से ज्यादा सीटें दिलाना है.