रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी और प्रांतीय अध्यक्ष अमित जोगी ने ग्लिब्स डॉट इन से खास बातचीत में कहा है कि बहुजन समाज पार्टी से हमारा गठबंधन अटूट है। लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही हम अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेंगे। हालांकि बसपा ने 6 जगहों से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इसके बाद भी हमारा गठबंधन बरकारार रहेगा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने स्पष्ट किया कि हमारा मायावती के साथ किसी प्रकार से कोई दरार नहीं है।
बसपा सुप्रीमो मायावती से हमारे अच्छे संबंध हैं और हमेशा रहेंगे। हम हमेशा बसपा और मायावती के साथ हैं। ग्लिब्स डॉट इन से चर्चा करते हुए अजीत जोगी ने कहा कि हमारा मायावती से किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। हमारी पार्टी ने मायावती के साथ गठबंधन किया है जो हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि होली के बाद मायावती से चर्चा करेंगे और अपने प्रत्याशियों ने नाम भी देंगे। इधर जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी ने भी अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती से अटूट गठबंधन लिखा है। ग्लिब्स टीम से चर्चा के दौरान उन्होंने भी कहा कि मायावती से हमारा गठबंधन है और आगे भी रहेगा। हम लोकसभा चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव भी गठबंधन के साथ लड़ेंगे।