रायपुर
खाकीवर्दी वालों के काम करने के तरीके भी अजीब होते हैं। आम नागरिक लाख शिकायत करते थक जाए, अगर थानेदार अपनी पर आ जाए तो कुछ नहीं किया जा सकता। जब एसएसपी तक शिकायत पहुंची और थानेदार को 24 घंटे का अल्टीमेटम मिला तब आनन-फानन में पुलिस वालों ने फरार चोर को दबोच लिया। मामला सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक चोर के बढ़ते आतंक का है। पिछले कई दिनों से वह कालोनी के सूने मकानों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देकर रहवासियों के नाक में दम कर रखा था। लोगों ने चोरी करते रंगेहाथ चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा भी, लेकिन वह थाने पहुंचने से पहले बीच रास्ते में ही पुलिस की डायल 112 वाहन से कूदकर फरार हो गया। पुलिस की इस लापरवाही से आक्रोशित कालोनी की महिलाओं ने मुजगहन थाने का घेराव कर भड़ास निकाली। थानेदार ने भी यह कहकर माहौल को गरमा दिया कि वे इतनी बड़ी कालोनी की सुरक्षा करने में असमर्थ है, आप लोग खुद ही चौकीदार रख लो। शिकायत एसएसपी आरिफ शेख तक पहुंची तो पुलिस सक्रिय हुई। शनिवार को दतरेंगा निवासी फरार चोर जागेश्वर कुर्रे को काठाडीह गांव में घूमते पुलिस जवानों ने दबोच लिया। उसके पास से चोरी की एक्टीवा भी बरामद की गई।
जिस वक्त आरोपित चोर को पकड़ा गया, वह शराब के नशे में था। पुलिस उसे थाने लाकर नशा उतरने का इंतजार कर रही है। मुजगहन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पाठक ने बताया कि पूछताछ के बाद ही साफ होगा कि उसने किन-किन घरों में चोरी की है। कालोनी के लोगों का आरोप है कि जागेश्वर ने कालोनी में कई घरों को निशाना बनाया था। दिनदहाड़े उसने चोरी की कई घटना को अंजाम दिया। आए दिन चोरी से रहवासी काफी परेशान और खौफ में हैं। लोगों के साथ ही शातिर चोर पुलिस को भी चुनौती दे रहा था। कई बार पुलिस के हाथों से बचकर निकल चुका था। एसएसपी आरिफ शेख ने सेजबहार में लगातार हो रही चोरी के मामले में संज्ञान लेने के बाद चोर के पकड़े जाने से रहवासियों ने राहत की सांस ली है।