7 एपिसोड वाली ‘दिल्ली क्राइम’ वेब सीरीज़ 22 मार्च को रिलीज की जाएगी. कैनेडियन डायरेक्टर रिची मेहता ने शो को डायरेक्ट किया है. बड़ी बात ये है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रहने वाले मृदुल शर्मा ने इसमें मुख्य दोषी (जिसने जेल में सुसाइड कर लिया था) का किरदार निभाया है.
मृदुल को इस पोस्टर में प्रमुखता से जगह दी गई है. इस सीरीज में शेफाली शाह के अलावा आदिल हुसैन, डेन्जिल स्मिथ, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग और यशस्वी दायमा नजर आएंगे। मृदुल शर्मा इससे पहले भी कई टीवी कार्यक्रमों में नजर आ चुके हैं.
दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 को एक पारामेडिकल स्टूडेंट के साथ बस में 6 लोगों ने रेप किया था. एक हफ्ते के भीतर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसमें शामिल एक नाबालिग को सुधार गृह भेजा गया था.
निर्भया कांड के मुख्य आरोपी ने जेल में सुसाइड कर लिया था. बाकी चार आरोपियों को मौत की सजा सुनाई जा चुकी है. सुसाइड करने वाले आरोपी की भूमिका मृदुल शर्मा ने निभाई है.
मृदुल ने न्यूज 18 से बातचीत में बताया कि 7 एपिसोड वाली ‘दिल्ली क्राइम’ वेब सीरीज़ के शुरू के चार एपिसोड में उनका किरदार है.
मृदुल शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले वेब सीरीज ‘बोस’ रिलीज हुई थी. उसमें वे आजादी के लिए भूमिका निभाने वाला किरदार किया था.
मृदुल शर्मा ने हाल ही में एक फिल्म ओम का प्रोजेक्ट पूरा किया है. ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी. मृदुल शर्मा ने अपना ग्रेजुएशन बिलासपुर के गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय से पूरा किया. इसके बाद आगे की पढ़ाई के वर्धा यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र चले गए. पिछले दो साल से वे मुंबई में हैं और कई टीवी सीरियल और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं.