पंजाब नेशनल बैंक से करोड़ों रुपये का लोन लेकर फरार हुए हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन में देखा गया है. ब्रिटेन के अखबार The Telegraph ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया है, जिसमें नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर घूमता दिख रहा था. वीडियो में नीरव का लुक पूरी तरह से बदला हुआ था. (तस्वीर- The Telegraph वीडियो ग्रैब)
नीरव मोदी ने दाढ़ी और मूंछे रख रखी थी और ऑस्ट्रिच (शुतुरमुर्ग) हाईड जैकेट पहन रखी थी. इसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए है. नीरव मोदी पर आरोप है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि नीरव से जो भी सवाल पूछे गए उसने सभी के जवाब में कहा कि वह ‘कोई टिप्पणी नहीं करेगा.’ नीरव मोदी का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उसके जैकेट चर्चा होने लगी.
आपको बता दें ऑस्ट्रिच लेदर, दुनिया का सबसे महंगा और सख्त चमड़े होता है, जो पोल्का डॉट्स की तरह दिखता है.
अमेरिकन ऑस्ट्रिच एसोसिएशन के अनुसार, ‘शुतुरमुर्ग का चमड़ा दुनिया में सबसे सख़्त होता है लेकिन इसे सबसे कोमल चमड़े के रूप में पेश किया जाता है. प्राकृतिक तेलों से भरा शुतुरमुर्ग का चमड़ा सूखने, टूटने और किसी भी तरह की सख्ती का सामना कर लेता है.’ (तस्वीर- The Telegraph वीडियो ग्रैब)
एसोसिएशन के मुताबिक दुनिया में कोई अन्य चमड़ा इसका मुकाबला नहीं कर सकता है. यह अपने आप में आज दुनिया की सबसे महंगी लेदर्स में से एक है. कई लीडिंग ब्रांड्स इसका इस्तेमाल करते हैं. (तस्वीर- The Telegraph)