छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से दिल दहलाने वाली एक खबर सामने आई है. दरअसल, यहां 10 साल की एक बच्ची को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक कोई चुपके से घर में
दाखिल हुआ और फिर बच्ची पर पीछे से केरोसिन उढ़ेलकर माचिस से आग लगा दी. इससे बच्ची 70 फीसदी तक झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया है.
केरोसिन उढ़लने वाले दरिंदे की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं मामले में शिकायत मिलने पर बेरला पुलिस जांच में जुट गई है. बता देें कि बेरला इलाके के ग्राम सांकरा निवासी हेलूराम साहू की 10 वर्षीय बेटी प्राची घटना वाले दिन घर पर अकेली थी. सभी परिजन काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. इस बीच कोई पीछे से घर में घुसा और बच्ची पर केरोसिन डालकर उसे जला दिया. इस दौरान बच्ची ने खुद बचाने के लिए जोर-जोर से आवाज लगाई और चिल्लाने लगी. इतने में बच्ची की आवाज सुन पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंच गए.
इस दौरान जब तक पड़ोसी आग बुझाने की कोशिश करते उससे पहले ही बच्ची 70 फीसदी तक जल चुकी थी. आग में झुलसी बच्ची की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.