ललितपुर जिले में एक महिला ने बहू के इलाज के बदले में कम पैसे दिए तो डॉक्टर ने अपने कुत्ते से बूढ़ी महिला को कटवा दिया।
थानवार गांव निवासी पीड़ितागुरुवार शाम सिविल लाइन स्थित एक महिला डॉक्टर के पास पहुंची थी। कुत्ते के काटने की वजह से महिला बुरी तरह घायल हो गई और जिले के हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक महिला ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
बता दें कि ललितपुर कोतवाली के थानवार गांव निवासी शांतिबाई कुशवाहा (56) गुरुवार को बहू जयकुंवर (22) का इलाज कराने के लिए पति श्यामलाल के साथ सिविल लाइन के देवगढ़ रोड स्थित एक महिला डॉक्टर के आवास पर गई थी। इस दौरान डॉक्टर के कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे शांतिबाई बुरी तरह घायल हो गई।
डॉक्टर के आवास पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह कुत्ते पर काबू पाया और महिला को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
पीड़िता का आरोप है कि बहू के इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे दो हजार रुपए से ज्यादा का बिल पकड़ा दिया। घायल हुई शांतिबाई के अनुसार, बिल 2,250 रुपए का था। हमारे पास उतने पैसे नहीं थे तो 1250 रुपए दे दिए और बाकी के एक हजार रुपए किसी घरेलू सदस्य के आ जाने के बाद देने की बात कही।
मगर जैसे ही हम डॉक्टर के आवास से बाहर निकले डॉक्टर ने अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने बुरी तरह मुझपर हमला कर दिया और घायल कर दिया।