Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : आंख में मिर्च पाउडर डालकर एक्टिवा लूट ले गए बाइक...

छत्तीसगढ़ : आंख में मिर्च पाउडर डालकर एक्टिवा लूट ले गए बाइक सवार दो युवक

77
0

बिलासपुर

सकर्रा स्थित स्कूल में पदस्थ प्यून की आंख में मिर्च पाउडर डालकर बाइक सवार नकाबपोश दो युवक उनकी एक्टिवा लूटकर चंपत हो गए। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी है।

हिर्री क्षेत्र के ग्राम बोड़सरा निवासी तिलकदास मानिकपुरी पिता स्व. पुहुपदास मानिकपुरी (53) सकर्रा स्थित स्कूल में भृत्य के पद पर कार्यरत है। बुधवार को स्कूल में परीक्षा चल रही थी। परीक्षा ड्यूटी के बाद दोपहर 1.30 से दो बजे के बीच वह पारिवारिक काम से एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 ए क्यू 9001 से सकरी आ रहे थे। अभी वह संबलपुरी रोड में बहतराई स्थित डामर प्लांट के पास पहुंचे थे। तभी बाइक सवार नकाबपोश दो युवकों ने उन्हें ओवरटेक किया और उनके सामने बाइक अड़ा दी। तिलकदास हेलमेट पहने थे। तभी युवकों ने पता पूछने के बहाने उन्हें हेलमेट उतरवाया। जैसे ही वह हेलमेट उतारकर हाथ में रखे, तभी युवकों ने मौका पाकर उनकी आंख में मिर्च पाउडर छिड़क दिया। फिर उनकी एक्टिवा लूटकर संबलपुरी रोड तरफ भाग निकले। इस बीच वहां गौरव पांडेय आया, तब उसे लूट की जानकारी दी। उसके साथ घुरू-अमेरी चौक तक लुटेरों का पीछा किया। चौक के पास युवक नजर नहीं आए। इस घटना के बाद उन्होंने लूट की सूचना सकरी थाने में दी। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

नाकेबंदी करने के बजाए भृत्य पर ही संदेह करने लगी पुलिस

लूट की वारदात के बाद पीड़ित भृत्य मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने सकरी थाना पहुंचे, जहां पुलिस उसे पूछताछ के बहाने एक घंटे तक बैठाए रही। उससे बार-बार सवाल कर उल्टा पुलिसकर्मी उन पर शक करने लगे। यही वजह है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करने के बजाय उनकी शिकायत ली। फिर घटनास्थल का तस्दीक किया। इस दौरान पुलिस ने न तो नाकेबंदी कराई और न ही नकाबपोश बाइक सवारों की पतासाजी की। उनकी शिकायत जांच के बाद पुलिस ने लूट का अपराध दर्ज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here