अमेठी। अपने एक दिवसिये दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेठी पहुँचे थे उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्षा मंत्री निर्मला सीता रमण स्मृति ईरानी सहित कई अन्य मंत्री मौजूद रहे प्रधानमंत्री लगभग 4बजे तक अमेठी पहुँचे।
जहाँ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 538करोड़ की लागत की बिकास परियोजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास किया इन बिकास परियोजनाओ मे सबसे महत्वपूर्ण परियोजना AK47रायफल की हाईटेक बर्जन क्लासिको असाल्ट 203थी जिसका प्रधानमंत्री ने मंच से शुभारम्भ किया ये परियोजना 12 हजार करोड़ की लागत से तैयार की गई है।
वही लोगो को सम्बोधित करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि अब अमेठी की पहचान देश दुनिया मे इस रायफल के नाम से होगी आज से अमेठी मे इसका शुभारम्भ हो चुका है यहाँ की रायफल से अब दुश्मनो का सफाया किया जायेगा प्रधानमंत्री ने कहा जो काम 10साल पहले हो जाना चाहिये था वो आज हो रहा है पिछली सरकारो ने सेना के लिये बुलेटफ्रूफ जेकेट नही खरीद सके तो रायफल क्या बनायेगे। वही मुख्यमंत्री ने कहा कि नामुमकिन का नाम मुमकिन करना नरेन्द्र मोदी है इनके नेतृत्व मे प्रदेश का ही नही पूरे देश का विकास मुमकिन है मंच से सम्बोधित करते हुये रक्षामंत्री निर्मला सीता रमण ने बताया कि रूस के साथ मिलकर आज हम अमेठी से असाल्ट 203 क्लासिको गन बनाने की शुरुवात की गई है इससे अमेठी मे लघु उधोग को बढ़ावा मिलेगा इसके साथ ही यहाँ से इन रायफलो का आयात और निर्यात भी किया जायेगा।