जम्मू – जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन दहशतगर्दों को मार गिराया गया है। तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे और पुलवामा के रहने वाले थे। इस बीच एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक आतंकी मुठभेड़ से पहले अपनी बहन से बात करता हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों के बीच हुई बातचीत का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या हुई दोनों में बात
आतंकी का नाम आमिर नजीर वानी है और आमिर की बहन उसे सरेंडर करने के लिए कह रही है लेकिन आमिर कहता है कि सेना को आगे आने दो फिर मैं देखूंगा। सूत्रों की मानें तो सुरक्षाबल चाहते थे कि ये आतंकी सरेंडर करे लेकिन सरेंडर करने की बजाय इसके उसने फोर्स पर फायरिंग कर दी।