भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर सीजफायर के बाद विराम लग गया है. इस सीजफायर को लेकर अमेरिकी पूर्व रक्षा मंत्री ने एक बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते है.
बीते दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच चला विवाद सीजफायर के बीद थम गया है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर कई बार मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. भारत ने भी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान पर कई बार हमले किए. लेकिन 4 दिन के चले विवाद पर दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बनी थी. इस सीजफायर में अमेरिका भी बहुत अहम भूमिका थी.
दुनिया के सामने पाकिस्तान की हकीकत उजागर
अब अमेरिका के पूर्व रक्षा अधिकारी ने कहा कि भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों को निशाना बनाया है. इससे दुनिया के सामने पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क की पोल खुल गई है. रुबिन ने कहा है कि ‘भारत ने इस टकराव में सैन्य और कूटनीतिक दोनों ही स्तरों पर पाकिस्तान को पछाड़ दिया. भारत की कूटनीतिक जीत का सबसे बड़ा कारण यह है कि अब सारी वैश्विक नजरें पाकिस्तान की आतंकवाद को दी जा रही शह पर टिक गई हैं.’
आतंकी और फौजी में क्या अंतर
रुबिन ने कहा, ‘जब पाकिस्तानी सेना के ऑफिसर वर्दी पहनकर आतंकियों के जनाजे में जाते हैं, तो यह फर्फ खत्म हो जाता है कि आतंकी कौन है और फौजी कौन हैं.’ उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, ‘इस चार दिन की लड़ाई में पाकिस्तान की हालत एक डरे हुए कुत्ते जैसी हो गई जो दुम दबाकर सीजफायर की भीख मांगने दौड़ा. पाकिस्तान इस हार को अब किसी भी तरीके से छिपा नहीं सकता. उसने बुरी तरह से हार मानी है.’ DNA