दुर्ग – दुर्ग में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने का काम कर रही है. उसके बावजूद दुर्ग में लूट, हत्या और अन्य अपराध बढ़ते जा रहे हैं. दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र के डूमरडीह गांव में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. आस पास के लोगों की सूचना पर दुर्ग पुलिस केस की जांच में जुट गई है. पुलिस मौत और हत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है.
डूमरडीह गांव में मिली लाश
आस पास के लोगों ने बताया कि डूमरडीह गांव के एक मकान से बदबू आ रही थी. उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घर से एक लाश को बरामद किया. शव की पहचान मुख्तार सिंह सतनामी के रूप में हुई है. वह उसी घपर में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि यह लाश तीन दिन पुरानी है और शव सड़ने की स्थिति में है.
प्राथमिक जांच में पता चला है कि मुख्तार की पत्नी तीन दिन पहले बच्चों को लेकर अपने मायके गई थी. उसकी पत्नी से बात हुई तो उसने बताया कि जब वह घर से गई थी तब मुख्तार पूरी तरह स्वस्थ था. हमारा ऐसा अनुमान है कि वह घर में अकेला था और जब उसे अटैक आया तो समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई होगी. शव का नग्न अवस्था में मिलना सामान्य मौत के संदेह को गहरा कर रहा है. पद्मश्री तंवर, प्रवक्ता, दुर्ग पुलिस
दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.