Home देश आदमपुर एयरबेस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, सेना के जवानों से की मुलाकात, बढ़ाया...

आदमपुर एयरबेस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, सेना के जवानों से की मुलाकात, बढ़ाया मनोबल; देखिए तस्वीरें

13
0

नई दिल्ली – ऑपरेशन सिंदूर पर देश को संबोधित करने के ठीक अगले दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यह दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया था और इसकी पूर्व सूचना किसी को नहीं दी गई थी।

प्रधानमंत्री ने एयरबेस पर तैनात भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनके अदम्य साहस और समर्पण के लिए उन्हें सराहा। जवानों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी आत्मीय और प्रसन्नचित्त नजर आए। उन्होंने देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ है।

आतंक के खिलाफ भारत की नीति अब निर्णायक

बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर देश को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई और आक्रामक नीति का खाका प्रस्तुत किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल स्थगित किया गया है, समाप्त नहीं।

प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत अब परमाणु हमले की धमकियों से नहीं डरेगा। आतंक का हर प्रयास मुंहतोड़ जवाब पाएगा।” उन्होंने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि यदि वह भविष्य में किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस करता है, तो भारत की प्रतिक्रिया पहले से भी कठोर होगी।

अमेरिका को भी दिया कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में यह भी संकेत दिया कि ऑपरेशन सिंदूर की अस्थायी रोक केवल पाकिस्तान द्वारा आतंक और संघर्ष विराम की गारंटी देने के बाद ही की गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा संघर्ष विराम का श्रेय लेने की कोशिशों पर भी प्रधानमंत्री का यह बयान एक परोक्ष संदेश था न केवल पाकिस्तान और अमेरिका के लिए, बल्कि देश में सवाल उठाने वाले राजनीतिक दलों के लिए भी।

ऑपरेशन सिंदूर: रणनीतिक सफलता

प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने आतंक के ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया है और कई आतंकी आकाओं का सफाया किया गया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने तनाव कम करने की गुहार लगाई और भारत के डीजीएमओ से संपर्क साधा, जिसके बाद ही अभियान को फिलहाल रोका गया है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि तीनों सेनाएं, बीएसएफ और अर्धसैनिक बल अभी भी पूरी तरह से सतर्क हैं और हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं।